दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा आरएसएस और सिखों पर दिए गए बयान पर कहा है कि भारत में संस्कृति के साथ भारत की शिक्षा व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए। नेहरू और कांग्रेस ने देश में अकबर, बाबर और औरंगजेब के बारे में पढ़ाया है। यह अब नहीं चलेगा। वहीं, आरएसएस की बात करते हुए कहा कि आरएसएस को समझना इनके बस की बात नहीं है। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब इनके पिताजी सिखों का कत्लेआम कर रहे थे तब आरएसएस सिखों तक पहुंचा था। स्वयंसेवक सिखों की पीड़ा समझ रहा था। आरएसएस के स्वयंसेवक को समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लगेंगे। मां-बेटे को पहले सिखों से माफी मांगनी चाहिए।
#girirajsingh #bjp #bihar #rahulgandhi #congress #soniagandhi #akbar #aurangzeb #babar #international #pmmodi #iansnews