दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग पर कहा "राहुल गांधी जमीनी हकीकत से दूर रहते हैं। वह परसेप्शन की राजनीति कर रहे हैं। कर्नाटक में जाति जनगणना हुई उसे घोषित क्यों नहीं करते। देश में जब समय आएगा तब मोदी जी खुद करा देंगे। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने तो मंडल कमीशन की रिपोर्ट को बस्ते में डाल दिया था।"
#GirirajSingh #MamtaBanerjee #mamta #RGkarmedical #Bihar #kolkataNews