Old Rajendra Nagar: UPSC छात्रा की अपील- 'Illegal तरीके से चल रहे Coaching और Library हो बंद'

2024-07-29 9

दिल्ली: हरियाणा की कृति पिछले 2 साल से राजेंद्र नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहीं है, आईएएनएस ने जब इनसे राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बारे में पूछा गया तो कृति ने कहा की पूरे इलाके में बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही है, इसके लिए एमसीडी और संस्थान वाले जिम्मेदार हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, घटना घटने के बाद से जल्द कार्रवाई हो, बहुत बच्चे डरे हुए हैं, माता पिता परेशान हैं जितनी भी लाइब्रेरी और बड़े कोचिंग संस्थान अवैध तरीके से चल रही है बंद होनी चाहिए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Videos similaires