Old Rajendra Nagar में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने बताया- "वापस जा रहे हैं छात्र"

2024-07-29 18

दिल्ली के राजेन्द्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा काजल ने कहा की मैं तीन साल से यहां रह रही हूं, कोचिंग वाले को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जितनी भी लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रही है उसे सील करना चाहिए। माता पिता डरे हुए हैं कई छात्र यहां से जा रहे हैं माता पिता को चिंता हो रही है बारिश होती है तो मुझे भी घर से निकलने में डर लगता है नगर निगम की लापरवाही है और कोचिंग वाले भी इस घटना के जिम्मेदार हैं।

#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter