इस उल्फत में खुद को, संभालो सनम।
दिल में हैं जो बातें, कह डालो सनम।।
दिल की तमन्ना, प्यार का फसाना,
ए दिलरूबा कभी, हमसे ना छुपाना।
शक शुबा ना चाहत में, पालो सनम,
दिल में हैं जो बातें, कह डालो सनम।।
दर्द ए दिल की तुमको, दवा चाहिए,
थोड़ी थोड़ी उल्फत की, हवा चाहिए।
मशविरे को हल्के में ना टालो सनम,
दिल में हैं जो बातें, कह डालो सनम।।
प्यार हो गया तो फिर डरना क्या है,
घुट घुट के जीना और मरना क्या है।
प्रीत है निभानी, कसम खा लो सनम,
दिल में हैं जो बातें, कह डालो सनम।।
#Lyrics_Amit_Alok