Facebook profile or Instagram chal Raha hai ll #Lyrics_Amit_Alok ll फेसबुक प्रोफाइल और इंस्टाग्राम।

2024-05-11 3

फेसबुक प्रोफाईल, और इंस्टाग्राम चल रहा है।
अंदाज अब युवाओं का, करवट बदल रहा है।।

ट्विटर पे है ट्रेंडिंग, हैशटैग उड़ान भर रहा है,
टिक टॉक वीडियो से बंदा, स्टार बन रहा है। उम्मीद जगी है दिल में, सूरज निकल रहा है,
अंदाज अब युवाओं का, करवट बदल रहा है।।

सुन रहा है कोई कुछ तो, कोई सुना रहा है,
व्हाट्स एप्प पे हर कोई, मौका भुना रहा है।
वर्चुअल डिजिटल, दुनिया में चल रहा है,
अंदाज अब युवाओं का, करवट बदल रहा है।।

गाड़ी है रेंज रोवर, पीने को डोज ओवर,
रब्बा मेरे बना दे, मिलियन में फॉलोअर।
फोन पे लाईक, शेयर, सब्सक्राइब चल रहा है,
अंदाज अब युवाओं का, करवट बदल रहा है।।
Lyrics Amit Alok