ओपी राजभर के जिन्ना पर दिए गए बयान पर अनिल राजभर ने साधा निशाना, कहा- अस्तित्व बचाने के लिए...

2021-11-11 1,132

वाराणसी, 11 नवंबर: अखिलेश यादव के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना पर दिए गए बयान को लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि निशाना साधा है। अनिल राजभर ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए लोग अपने महापुरुषों को भूल कर देश बांटने वालों का गुणगान कर रहे हैं। क्या राजनैतिक अस्तित्व बचाने के लिए इस स्तर तक जाना उचित है। अनिल राजभर ने कहा कि उनकी ओमप्रकाश राजभर के कोई व्यक्तिगत या जात्ति दुश्मनी नहीं है, समाज ने नेता बनाया है, जिससे नैतिक कर्तव्य है कि समाज का जागरण होता रहे। जो ऐसे लोग राष्ट्रवीर राजा सुहेलदेव का नाम लेकर पार्टी बनाते है और राष्ट्रवीर राजा सुहेलदेव के सम्मान के साथ रोज समझौता कर रहे है ऐसे लोगो को बेनकाब करना हमारा काम है।

Videos similaires