OP Rajbhar Statement: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मं" /> OP Rajbhar Statement: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मं"/>
OP Rajbhar Statement: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक अहम बयान देते हुए कहा, "अपराधी की कोई जाति नहीं होती है।" उनका यह बयान प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून के सामने हर व्यक्ति समान है और अपराधी को केवल उसके अपराध के आधार पर देखा जाना चाहिए, न कि उसकी जाति या पहचान के आधार पर। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगी रोक को एक सही पहल बताया और कहा कि इस मामले की जांच जारी है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।