क्यों उठा है लक्षद्वीप में विवाद, क्यों रहा है प्रशासक का विरोध, क्या है #SaveLakshaDweep मुहिम

2021-05-25 9

लक्षद्वीप (Lakshawdeep) के एनसीपी (NCP) सांसद (MP) मोहम्मद फैजल (Mohammad Faizal) और पड़ोसी राज्य केरल से कांग्रेस (Kerala Congress) सांसद टी एन प्रतापन (T N Pratapan) , एमसीपी (MCP) के एलामारन करीम (Elamaran Kareem) और मुस्लिम लीग (Muslim League) के ईटी मोहम्मद बशीर (ET Mohammad Basheer) ने केंद्र की मोदी सरकार ((Modi Government) से अपील की है कि वह लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोडा पटेल (Prafull Khoda Patel) को वापस बुलाएं। उन्होंने पटेल पर मुस्लिम बहुल द्वीपों से शराब के सेवन से रोक हटाने, पशु संरक्षण का हवाला देते हुए बीफ उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने और तट रक्षक अधिनियम के उल्लंघन के आधार पर तटीय इलाकों में मछुआरों के झोपड़ों को तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, पटेल का बचाव करते हुए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी (A P Abdullahkutti) ने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसद पटेल के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने द्वीपसमूह में नेताओं के भ्रष्ट चलन को खत्म करने के लिए कुछ खास कदम उठाए हैं। क्या है ये पूरा मामला जानने के लिए देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट