यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिया यह बड़ा बयान

2021-02-09 27

यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिया यह बड़ा बयान
#Upcabinet mantri #Ne diya yah #Bayan
आजमगढ़ यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। दावा किया कि किसान आंदोलन प्रायोजित और राजनीति से प्रेरित है। पश्चिम यूपी का जो नेता इसका संचालन कर रहा है उसकी ताकत सबको पता है। दो बार चुनाव लड़ा लेकिन जमानत नहीं बची। कुछ लोग ऐसे भी है जो सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाते हैं और दूसरी तरफ उनके सबसे बड़े दुश्मन सलार मसूद के रिश्तेदारों से गठबंधन करते हैं। ऐसे लोग अब राजभर बस्तियों में घुस नहीं पाएंगे। विपक्ष का चाल और चरित्र दोनों सामने आ चुका है। मीडिया से बता करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर सता रहा है कि मोदी ने तो किसानों के हित में कानून बना दिया। अगर 2022 तक उनकी आय दूनी हो गयी तो हमारे पास पहले से जमीन नहीं है उसके बाद तो कोई हमारा नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा। यह फ्रंस्टेशन है। किसान आंदोलन पूरी तरह प्रायोजित और राजनीति से प्रेरित है। किसानों को गुमराह कर उन्हें सड़क पर बैठाने का निंदनीय काम किया जा रहा है।

Videos similaires