उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन करने हर रोज आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ किसी न किसी नेता अभिनेता का आना जाना भी लगा रहता है| दीपावली पर्व के बाद भाई दूज के अवसर पर बाबा महाकाल के प्रांगण में अधीक संख्या में लोग आस्था से शीश झुकाने आते है| ऐसे ही टीवी सीरियलों में सबसे लोकप्रिय 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने अलग अंदाज से सबके दिलों पर छा जाने वाले कलाकार 'अय्यर' जो बबिता के हस्बैंड के रोल में दिखाई देते है| यानी तनुज महाशब्दे सोमवार तड़के भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आए| जिसके बाद उन्होंने मां बगला मुखी के भी दर्शन किये। तनुज महाशब्दे मप्र के देवास जिले के ही रहने वाले है मीडिया से चर्चा के दौरान तनुज ने कहा वो अक्सर उज्जैन बाबा के दर्शन के लिए आते रहते है| वही एक लाइन में उन्होंने कहा कि लाख इरादे बनते और बिगड़ते है बाबा महाकाल के दर्शन करने वहिं आते है जिन्हें महाकाल बाबा बुलाते है|