शाजापुर। गर्मी के मौसम में पक्षियों " /> शाजापुर। गर्मी के मौसम में पक्षियों "/>
शाजापुर। गर्मी के मौसम में पक्षियों को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है ऐसे में शहर के उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार आशीष जोशी द्वारा एक विशेष अभियान विद्यार्थियों के माध्यम से संचालित कराया जा रहा है अभियान को "सेल्फी विथ सकोरा" नाम दिया गया है। इसके तहत अपने घर से सेल्फी लेकर स्कूल ग्रुप में भेजेंगे। विद्यालय प्राचार्य के के अवस्थी ने बताया कि आज के विद्यार्थी आने वाले कल के जिम्मेदार नागरिक बन सके इसी उद्देश्य से सामाजिक व पर्यावरण जागरूकता के सरोकार के तहत बच्चो को इस तरह की गतिविधियों से जोड़ा जाता है। ताकि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके।