'एक मास्क, अनेक जिंदगी अभियान' की नगर परिषद ने की शुरुआत

2020-08-02 13

कालापीपल वायरस संक्रमण से मुक्ति के लिए नगर परिषद पानखेड़ी ने एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान प्रारंभ किय।  जन सहयोग पर आधारित अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसमें मास्क बैंक बनाई जाएगी। नगर की सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही व्यवसायियों से दान में मास्क लेकर नगर परिषद पानखेड़ी जरूरतमंद निर्धन गरीब लोगों को पहुंचाने का कार्य करेगी। अभियान के दौरान नगर परिषद द्वारा जन जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसका शुभारंभ नगर परिषद सीएमओ पवन कुमार मिश्रा ने अपने कर्मचारियों के साथ नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ किया कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। नगर परिषद सीएमओ पवन मिश्रा ने बताया कि कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण यही है कि हम मास्क नहीं पहनते हैं। एक व्यक्ति से दूसरा संक्रमित हो जाता है। मुझे विश्वास है कि नगर की जनता समाजसेवी संस्थाएं मिलकर सहयोग करेंगे अधिक से अधिक मास्क दान करेंगे जो कि जरूरतमंदों को उपलब्ध कराये जाऐंगे। हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोग जो मास्क खरीद नहीं सकते उनकी सुरक्षा के लिए दान में मास्क लेकर उन्हें बांटे जाएंगे। किसी गरीब के पास एक ही मास्क है तो उसे दूसरा मास्क भी दिया जाएगा।

Videos similaires