नगर परिषद इछावर शासन निर्देशानुसार "" /> नगर परिषद इछावर शासन निर्देशानुसार ""/>

इच्छावर नगर परिषद ने "गंदगी भारत छोड़ो अभियान" की शुरुआत की

2020-08-19 4

नगर परिषद इछावर शासन निर्देशानुसार "गंदगी भारत छोड़ो अभियान" अंतर्गत नगर के आज तहसील परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजेश सक्सेना द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य गंदगी भारत छोड़ो अभियान, घरेलु शौचालय का रख-रखाव व अपने आस पास साफ-सफाई पर जागरूकता था। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती जिया फातिमा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गोविंद पोरवाल, तहसील परिसर एवं नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Videos similaires