सोनू सूद की पूजा करते हुए शख्स का वीडियो हुआ वायरल, अभिनेता ने कहा- भाई ऐसा मत कर

2020-06-03 267

लॉकडाउन के बीच राज्यों में फंसे प्रवासीयों का मसीहा बनकर आगे आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की तारीफ चारों ओर हो रही हैं। अब देश में माहौल ऐसा बन गया है कि लोग मदद की गुहार सरकार से करने के बजाएं सोनू सूद से कर रहें हैं। इसी बीच ट्वीटर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स घर में बने मंदिर में सोनू सूद की तस्वीर की पूजा कर रहा हैं। दरअसल मुंबई में फंसे एक युवक को सोनू ने उसके घर तक पहुंचाया। युवक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि -जो मां से मिला दे वो भगवान होता है जो मां से मिला दे वो भगवान होता है, सोनू सूद जैसा हर इन्सान भगवान नहीं होता है। सोनू सूद में तो आपको भगवान ही मानता हूं, अपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया। इस पर सोनू ने कमेंट करते हुए कहा कि अरे भाई, ऐसा मत कर, मां से कहना मेरे लिए भी रोज़ दुआ मांग ले। सब सही हो जाएगा।


https://mobile.twitter.com/actormanish2/status/1267379450296983552

Videos similaires