पीएम मोदी की उदयपुर में 22 अप्रैल को प्रस्तावित जनसभा को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने आज भूमि पूजन किया. चेटक चौराहे स्थित गांधी ग्राउंड में केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने सभा स्थल का विधि विधान से भूमि पूजन कर सभास्थन की तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश चुन्नीलाल गरासिया जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए जावड़ेकर ने मेवाड की 12 विधासनभा सीटों से बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगो के मौजूद होने की बात कही. वहीं जावडेकर ने उदयपुर की सभा के हाउसफुल होने का दावा किया, तो नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने भी पीएम मोदी की सभा के ऐतिहासिक होने की बात कही.