कांग्रेस का मतलब अब झूठ और लूट रह गया है: प्रकाश जावड़ेकर-Prakash Javadekar reached Ajmer and participated in Namo Shakti Walters Workshop

2019-04-13 37

बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर आज अजमेर के किशनगढ़ शहर पहुंचे, जहां उन्होंने नमो शक्ति वालियंटर कार्यशाला में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. जावड़ेकर ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का मतलब अब झूठ और कांग्रेस का मतलब अब लूट रह गया है.

Videos similaires