मुझे सत्ता का लालच नहीं, मैं कभी भी इस्तीफा दे सकता हूं: राजभर

2018-10-27 3

Up minister om prakash rajbhar once again targets bjp government

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में महारैली कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। राजभर ने कहा कि मैं सत्ता के लिए यहां नहीं आया, मुझे मंत्री बनने का लालच नहीं है। कहा कि मैं सच्चाई बोलता हूं तो भाजपा को विरोध लगता है। मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। मैं गरीबों और पिछड़ों का गुलाम हूं। मुझे बागी कहा जाता है मैं सच बोलता हूं। अगर सच बोलने वाला बागी है तो मैं बागी हूं। अमित शाह ने वादा किया था जिसे वो पूरा नहीं कर रहे है। मुझे मंदिर मस्जिद नहीं चाहिए मुझे शिक्षा चाहिए तभी देश का विकास हो पाएगा।

Videos similaires