काफी समय से विवादों में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने तो पास कर दिया है लेकिन फिल्म पर विरोध अब भी थमा नही है। करणी सेना के साथ-साथ कुछ और संगठनों ने लगातार फिल्म को आसानी से रिलीज ना होने देने की बात कर रहे है।फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।दीपिका-रणवीर-शाहिद की तिगड़ी को देखने के लिए दर्शक भी काफी रोमांचित नजर आ रहें हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि अब फिल्म 25 जनवरी से भी एक दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।