दिसम्बर में रिलीज होगी प्रियेश सिंहा की अगली फिल्म " कमबख्त करियर " (अमजद हुसैन ) ( बेतिया ) मुंबई के स्थापित एक्टर, कॉमेडियन बेतिया निवासी प्रियेश सिन्हा की अगली फिल्म कमबख्त कैरियर इस साल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को बेतिया और नेपाल

2019-10-30 35

दिसम्बर में रिलीज होगी प्रियेश सिंहा की अगली फिल्म " कमबख्त करियर (अमजद हुसैन )

( बेतिया ) मुंबई के स्थापित एक्टर, कॉमेडियन बेतिया निवासी प्रियेश सिन्हा की अगली फिल्म कमबख्त कैरियर इस साल रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म को बेतिया और नेपाल के कई जगहों पर शूट किया गया हैं। मनोज वाजपेई के शूल फिल्म के बाद बेतिया में ये दूसरी हिंदी फिल्म है जिसकी शूटिंग यहां हुई है। ज्ञातव्य हो कि कमबख्त कैरियर में यहां के स्थानीय कलाकारों को भी पूरा मौका दिया गया है। यह फिल्म दिसम्बर महीने में ओटीटी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज करी जा रही है। फिल्म को डायरेक्ट भी प्रियेश सिन्हा ने किया है। साथ में मुख्य कलाकार है स्वाति वर्मा, आर्टिस्ट सोनल,राइटर भाशु सिन्हा,अनिल सिन्हा,सीनियर कलाकार एन के सागर, सुशील बाबा, शिव शंकर, सुनील सिपाही, हरि नारायण ,
म्यूजिक डायरेक्टर करण वाहि, चंदन आदि शामिल है।
कमबख्त करियर यूपी बिहार के तीन बेरोजगार युवकों की कहानी है जो पढ़ाई के बाद जॉब नहीं मिलने से परेशान है। सोसायटी , गर्लफ्रेंड , पैरेंट्स सब के प्रेशर के बीच कई हास्यास्पद स्थिति बनती है जिसमें वो फंसते है और निकलते है। लेकिन एक ऐसी परिस्थिति सामने आ जाती है जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी। ये एक घटना उनके जीवन का रुख़ बदल देती है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है।

Videos similaires