बाबा रामदेव ने अपनी जान का ख़तरा बताया

2010-10-31 107

लखनऊ ३० अक्टूबर २०१० देश में बढते भ्रष्ट्राचार के खिलाफ योग गुरू रामदेव की तरफ से चलाये जा रहे अभियान के बीच आज योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हे अपनी जान का खतरा है योग गुरू ने कहा कि यदि ऐसा होता है देश जल उठेगा क्योकि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जारी लडाई में देश की जनता उनके साथ है बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि यदि उन्हे कुछ होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी.
http://www.thenewsbond.com/

Videos similaires