वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा हमारा लक्ष्य सुव्यवस्थित वित्तीय प्रबंधन

2025-02-26 1,250

Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने रायपुर में कहा कि अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) में वित्तीय अनुशासन व सुधारों के जरिए पुराने घाटों को भरने व ब्याज बचत करते हुए भुगतान - लेनदारी निपटान के लिए बड़ा प्रावधान किया गया है, ताकि विकास में कोई बाधा न आए। हमारा लक्ष्य सुव्यवस्थित वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) के साथ छत्तीसगढ़ को प्रगति की ऊंचाइयों तक ले जाना है।

Videos similaires