मां की हत्या कर खेत में दबाया शव, बेटे को पुलिस ने किया डिटेन

2025-02-26 24

हिण्डौनसिटी. सदर थाना क्षेत्र के गांव फाजिलाबाद की ढाणी सिकंदरपुर में वृद्ध मां की हत्या कर शव पड़ोस के खेत में दबाने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को दस्तयाब कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर शव निकालने के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम के नमूने लेने के बाद खुदाई शुरू कराई। मंगलवार रात 10 शव को निकलवा कर मोर्चरी में पहुंचाया। मृतका लखनबाई (60) पत्नी हरीसिंह जाटव निवासी सिकंदरपुर है।

Videos similaires