अमहदाबाद उत्तर गुजरात में पाटण जिले की सिद्धपुर तहसील के डिंडरोल गाम में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस मामले में मधुमक्खी के झुंड ने युवक के माथे व अन्य शरीर के भागों में 100 से अधिक डंक मारे। युवक के शरीर पर इस कदर मधुमक्खी लिपटी हुई थीं कि उन्हें हटाने के लिए इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।