श्याम निशान यात्रा 4 मार्च को श्याम निशान यात्रा संघ की ओर से निकाली जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को पानी दरवाजा स्थित गोपीनाथ मन्दिर में बैठक हुई। निशान यात्रा के लिए बाबा के 500 निशान व 2500 झंडियां तैयार की जा रही हैं। जिनसे शहर को सजाया जाएगा। बाबा श्याम का श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों की ओर से वहीं से मंगवाए फूलों से किया जाएगा। निशान गीता भवन से प्रारम्भ होकर सूरजपोल, सोमनाथ मन्दिर, सर्राफा बाजार होते हुए गोपीनाथ मन्दिर में दर्शन कर अग्रसेन भवन तक जाएगी। वहां प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। अग्रसेन भवन में रात को भजन संध्या होगी। जिसमे ब्यावर के दीपांशु अग्रवाल भजन पेश करेंगे। बैठक में गिरीश गोयल, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राहुल सारडा, हितेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, राजीव डालमिया, नीलम बंसल सहित अन्य ने तैयारियों पर मंथन कर सुझाव दिए।