फरवरी माह का अंत आने वाला है। प्रदेश सहित राजधानी जयपुर में अब गर्मी दस्तक देने लगी है। हालांकि गुलाबी नगर में अभी सुबह-शाम की हल्की सर्दी बरकरार है। वहीं दिन में तीखी धूप अब लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम का यह ठंडा-गर्म मिजाज अभी लोगों को भा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क है।