हिण्डौनसिटी. शहर की अमृतपुरी कॉलोनी में रविवार रात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर घर से नकदी व सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत सहायक निदेशक सुरेश चंद शर्मा व उनका परिवार पैतृक गांव कटकड़ में वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। देर रात लौटने पर कमरों में सामान बिखरा देख चोरी होने का पता चला। कोतवाली थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।