चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया, रायपुर में जश्न

2025-02-23 835

विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक (नाबाद 100 रन) से भारतीय टीम ने 23 फरवरी को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में चार विकेट पर 244 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत (India) की जीत पर देर रात छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के जयस्तंभ चौक पर जोरदार जश्न मनाया गया। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया- विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल...। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- दिन में Sunday और रात में दिवाली… देशवासियों को ऐसा “विराट” सुख आज मिला है।

Videos similaires