स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं लेना चाहिए; यह देश की टीम है, और देश सबसे पहले आता है। मैंने बाबर आज़म के बारे में एक बात नोटिस की है- जब वह देखता है कि खेल पहले ही हार चुका है और कोई उम्मीद नहीं है, तो वह टीम के बजाय अपने रनों के लिए खेलना शुरू कर देता है। पाकिस्तान में बहुत सारी समस्याएं हैं। वो फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को लाए लेकिन अगर उन्होंने इमाम पर इतना निवेश किया, तो पहले उस पर भरोसा क्यों नहीं किया ? यह समझ में नहीं आता। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो हमेशा हाइप होती है क्योंकि उनके बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं होती, वे केवल ICC इवेंट्स में ही मिलते हैं।
#danishkaneria #indvspak #championstrophy2025 #indiavspakistan #babarazam #pakistanicricketer