दीक्षार्थी अंकुर की वैराग्य यात्रा में उमड़ा जैन समाज, बरसाए फूल

2025-02-21 24

नागौर. दीक्षार्थी अंकुर की गुरुवार को निकाली गई वैराग्य यात्रा (बिंदौली) में जैन समाज के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दीक्षार्थी को हाथी पर सवार कर गाजे-बाजे के साथ निकाली वैराग्य यात्रा जिस मार्ग से गुजरी फूलों की बरसात होती रही। शहरवासियों ने जयकारों के साथ दीक्षार्थी का स्वागत किया।

Videos similaires