पटना, बिहार: बहुचर्चित ‘ये प्रयागराज है’ गीत पर गायक आलोक कुमार ने IANS से कहा, कुंभ पर यह मेरा पहला गाना है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह अचानक इतना हिट हो जाएगा। ऐसा लगता है जैसे मुझ पर ईश्वर की कृपा है। लोगों के प्यार और समर्थन ने इस गाने को सफल बनाया है। मैं सालों से पूरी लगन के साथ गाने बना रहा हूँ और मेरे गाने सर्च में तो आते थे लेकिन उन्हें कभी इतनी पहचान नहीं मिली।
#YePrayagrajHai #AlokKumar #Kumbh2025 #MusicSuccess #ViralSong #Prayagraj #HitSong