प्रयागराज महाकुंभ को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्यु कुंभ (Mrityu Kumbh) बताने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम साव ने 19 फरवरी को रायपुर में कहा कि यह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सनातन और हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। यह बार-बार उजागर हुआ है। सनातन के पवित्र महाकुंभ (Mahakumbh) के बारे में उनकी सोच दुर्भाग्यपूर्ण है। साव (Deputy CM Arun Sao) ने कहा कि त्रिवेणी संगम में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। ऐसे बयान इन लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाते हैं और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।