मशहूर यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया के विवादित कमेंट के बाद गायक बी प्राक ने अलाहाबादिया के साथ होने वाला पॉडकास्ट रद्द कर दिया था। अब बी प्राक ने पहली बार मीडिया से इस मामले पर बातचीत की है। गायक का कहना है कि अब रणवीर ने माफी मांग ली है। तो बात खत्म हो जानी चाहिए। #bpraak #ranveerallahabadia #samayraina