CG Budget News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट (Budget) में आम लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सके, इसका प्रयास हमने पिछले सवा साल में किया है। आने वाले समय में भी हमारा यही संकल्प रहेगा कि हर योजना व हर निर्णय जनता के हित में हो। फाइनेंस मिनिस्टर चौधरी (Finance Minister OP Choudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विकसित भारत की संकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ भी 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 इस लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।