प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के 9 दिन और बचे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मुख्य स्नान पर्व है। आम से लेकर खास लोगों तक हर कोई संगम में डुबकी लगाने का इच्छुक है। सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में स्नान किया और उसके बाद कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, गंगा के संगम पर आकर किसे अच्छा नहीं लगेगा... दरअसल, प्रबंधन के लोग, प्रबंधन कॉलेज, भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्र, बीबीए, बीसीए, एमसीए के छात्र, होटल प्रबंधन के छात्र और प्रबंधन पेशेवरों को यहां आना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार ने किस तरह से इस आयोजन को प्रबंधित किया है, जिसमें उनके स्नान, शौचालय, टेंट, भोजन और परिवहन व्यवस्था के लिए अब तक पचास करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है, लेकिन अपने शहरों में भी हम पैदल ही चलते हैं।
#spsinghbaghel #bjpmp #prayagraj #mahakumbh #pragrajmahakumbh #trivenisangam