प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के 36वें दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। महाकुंभ की समाप्ति 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अमृत स्नान के साथ होगी लेकिन उससे पहले श्रद्धालुओं का तांता लगातार प्रयागराज पहुंच रहा है। महाकुंभ में आने वाले लोग सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की भी खूब तारीफ की।
#MAHAKUMBH2025 #PRAYAGRAJ #SANGAM #MAHASHIVRATRI