Champions Trophy 2025 पर Salman Agha ने IND vs PAK में भारत को हराना सबसे बड़ा लक्ष्य? | वनइंडिया

2025-02-16 141

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है दोनों टीमें 23 फरवरी को दुबई (Dubai) में आमने-सामने होंगी। कागजों पर यह सिर्फ एक और मैच हो सकता है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में उनकी रगों में दौड़ने वाली भावनाओं को जानते हैं। फैंस के लिए भी यह मैच काफी मायने रखता है और वह बस चाहते हैं कि उनकी टीम यह मैच जीत जाए। कई पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने यह बयान दिया था कि उनके लिए भारत को हराना ज्यादा जरूरी है, भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाएं। अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy ) के लिए पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से मैच के महत्व के बारे में पूछा गया है। तो क्या कहा?



#championstrophy2025 #indvspak #salmanagha #indiavspakistan #rohitsharma #mohammadrizwan #bcci #icc #indvspakdubai #ct2025 #salmanaliagha

~HT.178~GR.124~PR.300~ED.106~