Prayagraj पहुंचे यात्रियों ने बताया New Delhi Railway Station पर मची भगदड़ का सच

2025-02-16 48

प्रयागराज, यूपी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हो गए...ये सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए निकले थे...नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच भगदड़ मचने से ये हादसा हुआ। नई दिल्ली से बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री उस दर्दनाक घटना के चश्मदीद गवाह हैं। इस ट्रेन के प्रयागराज पहुंचने पर कुछ चश्मदीदों ने आईएएनएस को बताया कि किस तरह नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मची।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #newdelhirailwaystation #stampede

Videos similaires