प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी में आयोजित हो रहा दिव्य और भव्य महाकुंभ अपने समापन की ओर अग्रसर है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। लेकिन इससे पहले रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ नगरी पहुंच रहे हैं और पवित्र स्नान का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा कई वीवीआईपी भी संगम स्नान करने यहां पहुंच रहे हैं। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई। गंगा माता के दर्शन हुए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है। यह अभूतपूर्व है। गंगा माता का आशीर्वाद हम सबको मिलेगा। विश्व का कल्याण हो, हमारी यही भावना है...।"
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj #NitinGadkari