हिण्डौनसिटी. कृष्णा कॉलोनी में पंडा कुआ के पास बीती रात चोर दो सूने मकानों के ताले तोडकऱ सोने-चांदी के गहने व नकदी पार कर ले गए। चंद घंटे बाद वापस लौटने कमरों मेें खुली आलमारियां और बिखरा सामान देख चोरी होने का पता चला। चोर दोनों घरों से करीब साढ़े चार लाख रुपए के नकदी व जेबर पार कर कर ले गए। शनिवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने मौके मुआयना कर पीडि़त परिवार से घटना की जानकारी ली।