फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और उनके दोस्त, कॉमेडियन समय रैना, इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक शो के दौरान पैरेंट्स के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वह जमकर आलोचना के शिकार हो गए। अगर इन यूट्यूबर पर आरोप सिद्ध होते हैं तो इन्हें कितने साल की जेल होगी.
#ranveerallahbadia #samayraina #indiasgotlatent #indiasgolatent #Peripheral