भीड़ से वजह से श्रद्धालुओं का हाल बेहाल, बोलें - शिवालय से ज्यादा भीड़ शौचालय में!
2025-02-12 3,657
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक श्रद्धालुओं की हर जगह लंबी कतारें लगी हुई है। मंदिर हो या सुलभ शौचालय। हर जगह आसानी से जगह मिलना दुर्लभ हो गया है।