सडक़ सीमा से दूर मार्किंग कर लगवाए ठेले, अब जाम से मिलेगी राहत

2025-02-12 37

चौमूं. खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले पदयात्रियों को परेशानी नहीं आए और जाम की समस्या से राहत मिल सके। इस उद्देश्य से नगर परिषद प्रशासन ने चौमूं मुय बस स्टैण्ड पर सडक़ सीमा से दूर मार्किंग कर फल सब्जी के ठेले लगवाए है। इससे काफी हद तक यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा तो पदयात्रियों को भी राहत मिल सकेगी।

Videos similaires