PM Modi US Visit | Trump- Modi Meeting पीएम नरेंद्र मोदी का 12 फरवरी से अमेरिका का दो दिवसीय दौरा है. उससे पहले भारत ट्रंप के टैरिफ थ्रेट को कम करने के प्रयास में जुट गया है. यात्रा में व्यापार एजेंडा शीर्ष पर रहेगा। ट्रंप ने भारत को एक बड़ा टैरिफ निर्माता कहा है, लेकिन नए शुल्क की घोषणा करने से परहेज किया है। भारत भी आयात पर शुल्क में कटौती कर रहा है।
#modiusvisit #israel #pmmodi #donaldtrump #moditrumpmeeting
~PR.147~ED.148~HT.334~