मध्य प्रदेश के सर्वाधिक पुराने मामले पर सीहोर जिला न्यायालय ने सुनाया फैसला: वर्ष 1998 से लंबित था, 39 आरोपियों को भेजा जेल

2025-02-12 31,247

सीहोर न्यायालय में आज ऐतिहासिक फैसला आया जो कि मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पुराना मामला लंबित था जो वर्ष 1988 में लंबित हुआ था और ये EOW का मामला है जिसमें धारा 409.420.34 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत आरोपियों को दंडित किया गया इस पूरे मामले में एक आरोपी को बरी किया गया और मामला काफी पुराना है इस दौरान वर्ष 1998 और 2025 तक इस फैसले में विवेचना हुई इस दौरान नौ लोगों की मृत्यु हो गई