प्रयागराज, यूपी : अध्यात्म की नगरी प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन हो रहा है। रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व होगा, जिसमें पूरे देश भर से करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके बाद यहां महीने भर से ठहरे कल्पवासी भी अपने घरों की ओर लौटेंगे। रेलवे ने यहां बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमर कस ली है। प्रयागराज के अंतर्गत रेलवे के सभी आठ स्टेशन पूरी तरह तैयार हैं। रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए 300 से ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं। माघी पूर्णिमा के लिए भी मौनी अमावस्या जैसे प्रबंध किए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP