एयर वॉरियर ड्रिल: साहस, पराक्रम व देशप्रेम के रंग

2025-02-11 2,075

वायुसेना के जवानों ने साहसिक एवं शारीरिक संतुलन को बनाए रखते हुए एयर वॉरियर ड्रील की रोमांचक प्रस्तुति दी। टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमेन के नेतृत्व में आकाशवीरां ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलो वजन की राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों को हैरत में डाल दिया। एयर वॉरियर ड्रिल में विभिन्न फॉर्मेशन पेश किए गए। राइफल के बीच में से गुजरे योद्धा का साहसिक दृश्य को देखकर पलक झपकना ही भूल गई।

Videos similaires