थाना रेहटी पुलिस ने नगर में हुई बडी चोरी की घटना को 03 दिन के अन्दर खुलासा किया। नगदी 12 लाख 08 हजार रूपये एवं सोने/चांदी के जेवरात कीमती लगभग 22 लाख 29 हजार रूपये ,कुल 34 लाख 37 हजार रूपये मशरुका को बरामद कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना रेहटी में हुई बडी चोरी का खुलासा थाना रेहटी की टीम व्दारा किया गया और आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये रुपये एवं सोना/चांदी के जेवरात को जप्त किया गया है ।