लाखों की संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

2025-02-11 6

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ प्रयागराज के पलट प्रवाह से वाराणसी में श्रद्धालुओं की असीमित भीड़ देखने को मिल रही है। गोदौलिया चौराहे से लेकर गंगा घाटों पर दूर-दूर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। 8 से 10 घंटे के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ के दर्शन मिल रहे हैं। एसीपी अतुल अंजान ने कहा कि काशी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला 15-20 दिनों से जारी है। भीड़ लगातार आ रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए जिले में जगह-जगह डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं, दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि यहां ऐसी भीड़ होगी।

#varanasi #uttarpradesh #upnews #banaras #banarasghat #devotee #assighat #dashashwamedhghat #sanatan #cmyogi

Videos similaires