लखनऊ, यूपी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने न केवल एकात्म मानववाद की अवधारणा तैयार की बल्कि देश की आजादी के बाद स्वदेशी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, महाकुंभ को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आरोपों का पलटवार करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप जानते हैं कि समाजवादी पार्टी और विपक्षी दल लगातार सनातन संस्कृति के खिलाफ बोलते रहते हैं। महाकुंभ के दौरान भी वह बेबुनियाद बयानबाजी करते रहते हैं। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि सनातन संस्कृति नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है।
#samajwadi #samajwadiparty #congress #brajeshpathak #uttarpradesh #upnews #mahakumbh #rahulgandhi #akhileshyadav #sangam #prayagraj #kumbharashi